रतलाम। सैलाना में जमीन नामांतरण के नाम पर पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को मिला। वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने पटवारी राजेश सोनी को तत्काल निलंबित कर दिया। हल्का नंबर 16, 21 पर पदस्थ पटवारी राजेश सोनी ने नामांतरण किए जाने को लेकर सरवन थाना क्षेत्र के एक किसान से रिश्वत मांगने का वीडियो कलेक्टर को मिला। किसान ने पटवारी को 5 हजार रुपए दिए।
पटवारी को रिश्वत देने का वीडियो शनिवार को कलेक्टर को मिला। वीडियो की प्रारंभिक जांच में कलेक्टर ने पाया कि पटवारी सोनी ने रिश्वत मांगी है। उस आधार पर उन्होंने मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उप नियम (1) के प्रावधान के तहत तत्काल निलंबित कर दिया।
वही बताया जाता है कि रिश्वत देने की घटना लगभग तीन-चार दिन पुरानी है। वीडियो बनाने के बाद संबंधित ने राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों को भी भेजा था, लेकिन कोई एक्शन नहीं होने पर शनिवार को उक्त वीडियो कलेक्टर को भेजा गया। इस पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया।
पटवारी राजेश सोनी ने बताया कि ग्राम गायरी पाड़ा में जमीन का नामांतरण कराने के लिए उदयापालसिंह राठौर ने मुझसे बात की थी। उसने जल्दी नामांतरण कराने के एवज में 5 हजार रुपए दिए थे। रतलाम के एक कथित मीडियाकर्मी ने वीडियो बनाया था। वीडियो बनाने के अगले दिन उसने वीडियो अधिकारियों को नहीं भेजने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी। कथित मीडियाकर्मी ने पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग संबंधित अधिकारी को भी ब्लैकमेल किया था।