भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में दाे भाइयाें ने एक युवक काे चप्पल से बुरी तरह पीटा। मारपीट का वीडियो बनाकर अपनी महिला मित्र को भेज दिया था। बताया जाता है कि घटना के बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा था, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। रविवार काे वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसके बाद पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया है।
शाहजहांनाबाद थाने के पास रहने वाला दानिश नाम का युवक भैंसाखेड़ी स्थित गल्ला मंडी में हम्माली का काम करता है। दानिश के भाई ने बताया कि शुक्रवार काे शाम के समय दानिश मंडी से काम करने के बाद घर पहुंचा था। इस दौरान अरहम और उसका भाई अनस उसे अपने साथ बुलाकर ले गए। मॉडल ग्राउंड के पास अंधेरे में ले जाकर दानिश के साथ चप्पल से मारपीट की गई। घटना का उन लाेगाें ने वीडियो भी बना लिया था। घटना के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। घटना के बाद अरहम ने मारपीट का वीडियो अपनी एक महिला मित्र को भेज दिया था। इसके बाद रविवार काे वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हाे गया। इसके बाद उसके पास थाने से फाेन आया कि आकर घटना के बारे में जानकारी दे जाओ। इस मामले में शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि पीडि़त से घटना के बारे में जानकारी लेकर आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शाहजहांनाबाद पुलिस ने मामले में जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है। मामले में पुलिस ने आरोपित के कुछ ठिकानों पर छापा भी मारा, लेकिन वह नहीं मिला है। पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार के घर पर पहुंची है।
Recent Comments