बुरहानपुर।बुरहानपुर जिले के नावथा गांव में चलती बाइक में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक किसान अपनी बाइक से खेत से लौट रहा था, अचानक उसकी बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी। हालांकि किसान की सूझबूझ से उसकी और बाइक में सवार एक अन्य युवक की जान बच गई। किसान ने बाइक में आग लगते ही उससे कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले के नेपानगर के नावथा गांव में सुबह 10 बजे किसान कैलाश एक युवक के साथ खेत से वापस आ रहा था। इस दौरान रास्ते में बाइक में नीचे से आग लग गई। आसपास के किसानों को पहले आग लगते दिखी, उन्होंने बाइक चला रहे किसान को यह बताया, जिसके बाद दोनों घबराकर चलती बाइक से कूद पड़े और अपनी जान बचाई। दोनों आग बुझाने के लिए खेतों में पानी ढूंढने लगे। ग्रामीणों ने भी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और बाइक पूरी तरह जल गई।
Recent Comments