अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रैक्टर, 3 किसानों की मौत

शिवपुरी। शिवपुरी ज़िले के नरवर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक दीपू उर्फ दीपक पुत्र प्रकाश सौलंकी निवासी श्यामपुर और ट्रैक्टर में बैठे घनश्याम पुत्र जगन्नाथ बाथम निवासी जैतपुर सहित रामदयाल पुत्र कुंजा कुशवाह निवासी श्यामपुर की मौत हो गई। जिनके शवों का पीएम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर नरवर थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रांरभ कर दी है।

 

 

जानकारी के अनुसार दीपू उर्फ दीपक पुत्र प्रकाश सौलंकी, घनश्याम बाथम और रामदयाल कुशवाह बिते शाम अपनी फसल बेचकर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस गांव की ओर आ रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर नरवर से सागौली रोड पर आया तभी मार्ग सकरा होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

 

इस घटना में दीपक सौलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि घनश्याम बाथम और रामदयाल कुशवाह की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां उनके शव को पीएम हाऊस भेजा गया। वहीं घायल दीपक को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया। वहीं तीनों किसानों की मौत के बाद अब गांव में शोक की लहर फैली हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!