ग्वालियर। ग्वालियर में सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर एक ऑटो चालक ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली। 60 वर्षीय ऑटो चालक अशोक के पास किराए की ऑटो थी। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पर कुछ दिन पहले ऑटो सही कराने लिए रुपए उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गए। ब्याज सहित रकम देने के बाद भी सूदखोर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। घर आकर बेइज्जत करते थे। जिससे तंग आकर ऑटो चालक ने यह कदम उठाया। घटना कांति नगर पड़ाव की है। पुलिस ने शव को डेड हाउस भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी खूदखोरी के चलते कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं।
शहर के पड़ाव स्थित कांति नगर निवासी 60 वर्षीय अशोक राय पेशे से ऑटो चालक है। सोमवार रात उसने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास ऑटो साइड से खड़ा किया और तेजाब गटक लिया। तेजाब गले में जाते ही उसने चीखना शुरू कर दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वहां पर मौजूद लोग उसे घर लेकर पहुंचे और यहां से परिजन उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताललेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऑटो चालक की मौत का पता चलते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजन ने बताया है कि कुछ समय से दुल्लपुर निवासी जण्डेल गुर्जर व ऑटो मालिक उसे परेशान कर रहे थे। जण्डेल ने कुछ रुपए अशोक को उधार दिए थे, रुपए समय-समय पर अशोक वापस कर रहा था, लेकिन इसके बाद भी जण्डेल उसकी बेइज्जती कर रहा था। कभी भी घर आकर बेइज्जत कर जाता था। इससे वह परेशान था और घटना के दिन भी उसे प्रताड़ित किया था, जिससे तंग आकर ही उसने आत्महत्या की है। इस मामले में पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि एक ऑटो चालक ने तेजाब पीकर जान दी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन ने एक साहूकार व ऑटो के मालिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।