इन राज्यों में आए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

ग्वालियर। मंगलवार की देर रात 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल के कालूकेति से दो किमी दूर बताया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई है। इस दौरान ग्वालियर में कई स्थानों पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। गोविंदपुरी स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर लोग अपने अपने बच्चों और बुजुर्गो के साथ खड़े हो गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ सेकंड के अंतराल से तीन बार झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल होने के कारण भारत के दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के ये झटके महसूस किए गए हैं। इसके चलते शहर के कुछ भाग अफरातफरी भी रही। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 की पुष्टि की है। इससे पहले 1960 में दिल्ली एनसीआर में भूकंप 5.6 दर्ज किया था।

 

 

भूकंप के झटकों को महसूस कर लोगों में दहशत फेल गई और वे घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय सिटी सेंटर स्थित गोविंदपुरी क्षेत्र के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो वे बच्चों और बुजुर्गों के साथ बाहर निकल आए। इनके चेहरों पर भूकंप की दहशत दिखाई दी। लोग फोन लगाकर एक दूसरे को भूकंप की जानकारी दे रहे थे और दूसरों से खैर-खबर पूछ रहे थे। ग अपने मिलने-जुलने वाले से फोन पर देर रात तक कुशलक्षेम भी पूछते रहे। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जन या माल की हानि नहीं हुई है। बहुमंजिला इमारतों की उपरी मंजिलों पर ये भूकंप के झटके स्पष्ट महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से रात में भी लोगों को बेचैन कर दिया। रात भर लोग ढंग से सो नहीं पाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!