पति और सास, जेठ, जेठानी व अन्य परिजन ने महिला को जानवरों की तरह पीटा

ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला को उसका पति, सास, जेठ, जेठानी व अन्य परिजन डंडे,पानी के पाइप से जानवरों की तरह बेरहमी से पीट रहे हैं। महिला के पति के पैर में प्लास्टर चढ़ा है इसके बाद भी वह महिला के सिर में डंडे मार रहा है। महिला के सिर्फ इसलिए पीटा जा रहा है कि शादी के 11 साल बाद अब पति को उसका चेहरा पसंद नहीं है। वह उसके साथ रहना नहीं चाहता है। पीट-पीटकर महिला को अधमरा कर दिया। महिला के तीन बच्चे उसे बचाने के लिए रोते बिलखते रहे। घटना एक दिन पहले महेशपुरा सिकंदर कंपू की है। पीड़ित महिला ने पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। पर सिर पर डंडे लगने से महिला की हालत नाजुक है।

 

 

शहर के सिकंदर कंपू महेशपुरा निवासी 35 वर्षीय मालती कुशवाह पत्नी मातादीन कुशवाह ने एएसपी क्राइम के सामने पहुंचकर खुद पर हो रही प्रताड़ना की शिकायत की है। मालती ने बताया कि मातादीन सेंटिंग का काम करता है। साल 2011 में उनकी शादी हुई थी। मातादीन से उसे दो बेटियां, एक बेटा है। शादी के बाद से ही मातादीन उसे प्रताड़ित करता था, लेकिन अभी कुछ समय से उसने हद कर दी है। मातादीन कहता है कि उसे मालती का चेहरा पसंद नहीं है और वह उसे अपने घर में नहीं रखेगा। जब एक दिन पहले महिला ने इसका विरोध किया तो पति, जेठ, ननदेऊ, सास, जेठानी और पड़ोसी महिला ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उसने बचने का प्रयास किया, लेकिन घेरकर सभी ने उसे बेरहमी से पीटा। बीच में उसके बच्चे भी बचाने आए, लेकिन आरोपी पति व अन्य परिजन उसे तक तक पीटते रहे जब तक की वह बेहोश नहीं हो गई।

 

 

मालती ने बताया कि मारपीट के बाद से उसे खून की उल्टियां हो रही हैं। जब उसके बच्चाें ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें खींचकर आंगन से बाहर कर दिया। बेटी संजना (11), प्रियंका (8) व लावयांश (5) बाहर खड़े मुझे बचाने के लिए चीखते रहे। पर मदद के लिए कोई नहीं आया। पति चाहता है कि मैं बच्चों को लेकर घर से निकल जाऊं। वह किसी और महिला के साथ यहां रहना चाहता है। उसने तीन दिन पहले पैर पर फ्रेक्चर होने की बात कहकर झूठा प्लास्टर बंधवा लिया है। मेरे खिलाफ झूठी शिकायत भी पुलिस में की है।।महिला ने उसकी पिटाई का VIDEO जो किसी पड़ोसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था वह पुलिस अफसरों को पेश किया है। VIDEO देखने के बाद पुलिस अफसर भी यकीन नहीं कर पा रहे थे कि इस तरह एक महिला को उसके परिजन पीट सकते हैं। महिला ने बताया कि उसको पीटने वालों में पति मातादीन कुशवाह, जेठ अशोक, लक्ष्मण कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, नंदेऊ मुकेश कुशवाह, दिनेश व शुभम कुशवाह के अलावा पड़ोसी महिला मनीषा, जेठानी व सास भी शामिल थे।

 

एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक महिला ने एसएसपी ऑफिस आकर शिकायत की है कि उसके ही परिजन ने उसे बेरहमी से पीटा है। मामले में गिरवाई थाना में मारपीट का मामला भी दर्ज है। इसमें तत्काल दो आरोपियों अशोक व मुकेश को हिरासत में लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!