ग्वालियर। ग्वालियर की युवती के हथियारों के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। युवती अलग-अलग तरह की गन के साथ दिख रही है। उसी वीडियो में कुछ युवा भी हथियार के साथ नजर आ रहे हैं। पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है। हालांकि वीडियो कहां का है ये पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें एक युवती अलग-अलग तरह की गन के साथ दिख रही है। वायरल वीडियो सिमर प्रीत कौर नामक युवती के आईडी पर पोस्ट किया गया है। 51 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ युवक भी दिख रहे हैं, जिनके हाथ में भी गन हैं। वायरल वीडियो ग्वालियर पुलिस के पास भी पहुंचा है। पुलिस ने पहली नजर में युवती के पास दिख रहे हथियारों को अवैध करार दिया है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। वीडियो कहां का है और इसकी सच्चाई क्या है पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो को वैरिफाई कराने की कवायद शुरू कर दी है।
Recent Comments