दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत

धार। धार के कुक्षी में कल देर रात के समय दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। सभी दोस्त आली के चौघड़ियापुरा में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर आ रहे थे। तभी रास्ते में बाइक असंतुलित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई। जिसमें बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कुक्षी पुलिस टीम मौके पर पहुंची व गांव के लोगों की मदद से युवकों के शव को पास के अस्पताल भेजा। जहां पंचनामा बनाकर पुलिस ने मर्ग कायम किया। सोमवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इधर एक साथ चार लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

ग्रामीणों के अनुसार, पाटला बाबा नाच मेला कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। नाच मेला शाम पांच बजे से शुरु हुआ। जो अल सुबह तक जारी रहा। जहां से ही शामिल होकर एक बाइक पर ही सभी लोग गांव की और जा रहे थे। तभी रास्ते में दर्दनाक हादसे में 2 किशोर सहित दो युवकों की मौत हो गई है।

 

जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्राम पालसी में पाटला बाबा कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें आसपास के करीब 25 गांव के लोग शामिल हुए थे। बाइक से बंटी उर्फ सतीश (17), प्रवीण (18), मुकेश (22) और पंकेश अपने घर लौट रहे थे। रात में करीब 3.30 बजे के आसपास आली के चौघडियापुरा में दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह बडी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। यहां पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे हैं।

 

नाच मेले की खुशियां 4 परिवार के लोगों के लिए मातम में बदल गई। सभी मृतक आपस में दोस्त थे। जिसमें से 3 युवक ग्राम सालखेड़ा व एक युवक कनेरी गांव का निवासी था। हादसे में मृतक दो युवक क्षेत्र में ही मजदूरी करने का काम करते थे। टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय के अनुसार बाइक असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई थी। जिसके कारण ही बाइक सवार 4 युवकों की मौत हो गई। प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!