दीवार तोड़कर चोरों ने करीब दो दर्जन अधिक बकरियां की चोरी

उमरिया। बकरी पालन कर परिवार का पालन पोषण कर रहे मानपुर जनपद के ग्राम चिल्हारी निवासी जोधा पिता दद्दी पाल की देर रात अज्ञात चोरों ने करीब दो दर्जन से अधिक बकरियों को पार कर दिया है। बताया जाता है कि वारदात के दौरान अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर 26 नग बकरे एवम बकरियों जिनकी अनुमानित कीमत दो से ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है, चोरी की है। घटना के बाद से ही गुरुवार की सुबह से परिवार परेशान है, वहीं इसकी खबर सम्बंधित अमरपुर पुलिस को भी दी है।

 

अमरपुर पुलिस ने बताया कि बकरी मालिक जोधा पाल परिवार के साथ रात घर में ही सोया था। बकरियों के चोरी की खबर सुबह लगी, तब जाकर मामले की खबर 100 डायल को दी गई, पर 100 डायल समय पर नहीx पहुंच सकी, जिसके बाद इसकी सूचना अमरपुर चौकी में परिजनों ने दी है।

वारदात के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विदित हो कि पीड़ित परिवार के आय का मुख्य स्रोत बकरी पालन ही रहा है। बकरियों के चोरी होने से परिवार के जीविकोपार्जन का बड़ा खतरा आन पड़ा है। जोधा पाल ने बताया कि उसके सिर पर काफी कर्ज है, ऊपर से सारी बकरियां चोरी हो गईं, जिसकी वजह से अब वह पूरी तरह से टूट गया है। अगर बकरियां बरामद नहीं होती हैं तो यह परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। जोधा पाल और उसके परिवार ने पुलिस से आग्रह किया है कि चोरों का जल्दी से जल्दी पता लगाया जाए और उसकी बकरियां तलाश कर उसे लौटाई जाए।

 

गांव के लोगों ने बताया कि जिले के क़ई क्षेत्रों में मवेशियों के चोरी होने की वारदात सामने आती रही है। अभी हाल के महीने में चंदिया थाना अंतर्गत क़ई क्षेत्रों में मवेशियों के चोरी होने के मामले सामने आए है, जिससे मवेशी पालक खासा परेशान है। क़ई जगह मवेशियों की तलाश के भी प्रयास किये गए, परन्तु कहीं कुछ पता नहीं चल सका है, जिले में मवेशी चोरी गिरोह सक्रिय है, जो बराबर अपने लोगों से रेकी कर पालतू मवेशियों को चोरी कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!