ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कही ये बड़ी बात

ग्वालियर। ग्वालियर में सोमवार रात दो दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर नरम रूख अपनाते हुए कहा कि सभी की यात्राओं का स्वागत है। ये प्रजातंत्र है भाई, प्रजातंत्र में सबको यात्रा निकालने का अधिकार है। वहीं गुजरात के विधानसभा चुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि गुजरात में ऐतिहासिक नतीजा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा। गुजरात में गुजरातियों के आधार पर और गुजरात की अस्मिता के आधार पर हम कह रहे हैं BJP के पक्ष में माहौल है।

केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे। तब गुजरात नए शिखर पर पहुंचा था। वहीं अब गुजरात में नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय बेहतरीन काम कर रहा है। बड़ोदरा के एयरपोर्ट में 26 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। जिसका प्रधानमंत्री के द्वारा भूमि पूजन किया गया है, ये आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रमाण है। सिंधिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गुजरात चुनाव का परिणाम BJP के लिए ऐतिहासिक होगा। इसके साथ उन्होनें कहा है कि दिंसबर 2023 तक दस लाख लोगों को रोजगार देना है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ये प्रमाण पत्र दे रहे है। कल भी इसी श्रंखला में रोजगार देने का काम किया जा रहा है, मैं भी BSF टेकरपुर जाऊंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!