20 C
Bhopal
Wednesday, January 15, 2025

जमकर थिरके दिग्‍विजय सिंह को लेकर नरोत्‍तम मिश्रा ने ली चुटकी

Must read

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्‍विजय सिंह के नए रंग-ढंग भी देखने को मिल रहे हैं। इस यात्रा को सफल बनाने में जी-जान से जुटे 75 वर्षीय दिग्‍विजय का जोश किसी युवा से कम नहीं है। यात्रा के दौरान फुर्सत के क्षणों में वह कभी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं, तो कभी पूरे जोश और उत्‍साह के साथ थिरकते दिखाई देते हैं। उनका एक वीडियो हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ जमकर नाचते नजर आ रहे हैं। पार्श्‍व में मधुर संगीत और गाने बज रहे हैं।

 

इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और मप्र के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने भी चुटकी ली है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्‍तम ने कहा कि उनका (दिग्‍विजय) उमंग भरा डांस और खुशी से दमकता चेहरा। आपकी धारदार चाल ऐसी ही बनी रहे।

 

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्‍ट्र के बाद अब मध्‍य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। फिलहाल राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं, लिहाजा यात्रा को दो दिन का विश्राम दिया गया है। दिग्‍विजय का यह वीडियो इन्‍हीं फुर्सत के पलों का है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक गौरव पांधी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- भारत जोड़ो यात्रा के मप्र में प्रवेश करने से पहले दो दिन के विश्राम के दौरान खुद को नवीन ऊर्जा से लबरेज करते हुए कुछ प्रफुल्‍लित, नाचते-गाते चेहरे। दिग्‍विजय सिंह जी की तो क्‍या बात है।

 

 

इसके जवाब में दिग्‍विजय सिंह ने लिखा- जब कई दिनों तक हम साथ चल रहे हों तो क्‍या हमें मौज-मस्‍ती नही करनी चाहिए। हां, हमें करना चाहिए और हम करते हैं। इसलिए भारत जोड़ो यात्रा में हमारे साथ शामिल हों। हमारे यात्रियों के लिए इस सबका इंतजाम करने के लिए हर्षवर्धन सपकाल का भी धन्‍यवाद

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!