मंदसौर। सीबीआई इंदौर की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जिला आयकर अधिकारी आरजी प्रजापति को एक मामले में 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए आयकर कार्यालय से पकड़ा है।
मंदसौर के आयकर अधिकारी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मंदसौर के आयकर अधिकारी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी ।
इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि मंदसौर के आयकर अधिकारी आरजी प्रजापति ने 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके साथ ही रिश्वत नहीं देने पर भारी जुर्माना लगाने की धमकी दी थी। इस पर सीबीआई के अधिकारियों ने ट्रैप प्लान बनाते हुए आरजी प्रजापति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारी को 23 नवंबर को इंदौर में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा
Recent Comments