11.2 C
Bhopal
Monday, January 13, 2025

आदिवासी 11वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Must read

इंदौर। शहर में आदिवासी छात्रावास में 11वीं की एक छात्रा ने मंगलवार रात को बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम शिवानी जमरा। घटना मोरोद छात्रावास की है। तेजाजी नगर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। स्वजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसके साथ अनहोनी हुई है।

 

तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय छात्रा शिवानी मूलतः धार जिले के पिपरी की रहने वाली है। पिता रूमालसिंह जमरा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। शिवानी की एक बड़ी बहन वैष्णवी और एक छोटा भाई है। पुलिस ने बताया कि शिवानी ने मंगलवार रात को मारोद स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास के बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रावास की वार्डन लंका ठाकुर व अन्य शिवानी को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे थे। यहां पर डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी थी। घर वालों को रात में ही शिवानी की मौत की सूचना दे दी थी। स्वजनों के यहां पहुंचने तक शिवानी के शव को मार्च्यूरी में रखा गया था। मां प्रेमलता ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को मारा गया है, वह आत्महत्या नहीं कर सकती।

 

 

पुलिस की एसआई अभिरूचि ने कहा कि शिवानी सिकल सेल एनीमिया (पैरों में सूजन) बीमारी से ग्रस्त थी। शिवानी मंगलवार रात साढ़े 10 से 11 बजे के दरमियान छात्रावास की सहेलियों को दवा लेने का बोलकर गई थी। बाद में उसने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम जांच के लिए छात्रावास पहुंची है।

चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित एटीएम में बदमाश घुस गए। तोड़फोड़ करने पर हुटर बज गया और पुलिस पहुंच गई।टीआइ अभय नेमा के मुताबिक घटना रात करीब सवा तीन बजे जवाहर मार्ग स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम की है।बदमाशों द्वारा जैसे ही तोड़फोड़ की हुटर बजने लग गया। गश्त कर रहा दल मौके पर पहुंचा तो बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद भी मंगलवार रात तक बैंक अधिकारी रिपोर्ट लिखवाने नहीं आए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!