ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने कार्यशैली के लिए तो चर्चित हैं ही, साथ ही उनकी कार्यशैली के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। सोमवार रात को भी ऊर्जा मंत्री का डांस वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वे मुरार में अपने कजिनब्रदर की बारात में डांस कर रहे थे। इस दौरान उनका सामाजिक रूप भी सामने आया।
ऊर्जा मंत्री प्रद्यम्न सिंह तोमर के कभी नाली साफ करते, नंगे पैर सड़कों पर घूमते, बाइक पर जाते, बिजली के पोल पर चढ़ने आदि के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन सोमवार रात को वे बारात में थिरकते हुए नजर आए। बारात भी उनके कजिन ब्रदर की थी। बारात मुरार में वधु के घर जा रही थी। बैंण्ड बाजों की ध्वनि पर सभी बाराती नाच रहे थे। ऐसे में ऊर्जा मंत्री भी अपने आप को राेक नहीं पाए और वे भी स्वजनाें के साथ डांस करने लगे। यही नहीं डांस करने के दौरान उन्होंने साथ में डांस कर रहे एक युवक के ऊपर न्योछावर कर रुपए भी बैंड वालों को दिए।
किसी न किसी वजह से रहते हैं चर्चा में: ऊर्जा मंत्री अपने वायरल होने वाले वीडियों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। यानि जब वे ग्वालियर शहर में होते हैं तो वे ऐसा कुछ न कुछ करते रहते हैं। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होता रहता है। वीडियो के वायरल होते ही वे सुर्खियों में आ जाते हैं और लोगों की चर्चा का विषय बन जाते हैं। हालांकि उनके विरोधी भी इन वायरल वीडियो को लेकर उन पर कटाछ करते रहते हैं। लेकिन उनकी बातों का ऊर्जा मंत्री पर कोई असर नहीं होता।