चलती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची गर्भवती महिला

छतरपुर। छतरपुर में चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार के अंदर बैठी गर्भवती महिला की जान बाल-बाल बच गई। जिस वक्त कार में आग लगी उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे पुलिसकर्मियों और टीआई ने आग बुझाई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त महिला अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर जिला अस्पताल जा रही थी।

 

 

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के NH 39 बसारी के पास की है, जहां एक गर्भवती महिला को लेकर जा रही मारूति ओमनी कार में आग लग गई। इसी दौरान वहां से थाना TI अरविंद दांगी की पुलिस गाड़ी गुजर रही थी। घटना को देखकर उन्होंंने गाड़ी रोकी और मौके पर पहुंचकर गाड़ी में लगी आग बुझाई और गर्भवती महिला सहित परिजनों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

 

बताया जा रहा है कि बमीठा थाना क्षेत्र के NH 39 बसारी के एक मारूति ओमनी कार नंबर UP 90 A 1189 में गर्भवती महिला 20 वर्षीय रेखा कुशवाहा (पति टीकाराम कुशवाहा) अपने परिवार के चार-पांच सदस्यों के साथ अस्पताल लेकर जा रहे थे, जहां ग्राम बसारी के पास चलती कार में आग लग गई। जहां रास्ते से गुजर रहे TI अरविंद सिंह दांगी ने वक्त की नजाकत को समझते हुए पुलिस बल के साथ तत्काल आग बुझाई और गर्भवती महिला सहित परिजनों को अपनी गाड़ी से सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!