ग्वालियर। जेएएच के मल्टीसुपर स्पेशलिटी के पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजीटिव दो दिन के नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। नवजात की मां भी कोरोना पॉजीटिव है और मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती है। वहीं कोरोना संक्रमण से अंचल में किसी नवजात की मौत का यह पहला मामला है।
मल्टीसुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. आर.डी.दत्त ने बताया कि नारायण वाटिका मुरार निवासी बेबी सोनू पत्नी धर्मेन्द्र कुमार को परिजनों ने डिलेवरी के लिए जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। प्रसूता बेबी की जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजीटिव आने पर उसे मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। रविवार को प्रसूता ने नवजात को जन्म दिया था। शनिवार को नवजात का कोविड सैंपल जांच के लिए जीआरएमसी की वायरोलॉजीकल लैब में भेजा गया। रविवार को नवजात की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे उपचार के लिए मल्टी सुपर स्पेशलिटी स्थित पीडियाट्रिक वार्ड में शिफ्ट किया गया था। जहां आज सुबह पांच बजे उपचार के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया। सनद रहे कि जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ सौ के पार जा पहुंचा है।