Friday, April 18, 2025

लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उमरिया। उमरिया में रीवा लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। उसने ये रकम पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के बदले मांगी थी।

जानकारी के अनुसार 61 वर्षीय शेख करिमुल्ला पिता शेख सलामत ने रीवा लोकायुक्त को शिकायत की थी। उसने बताया था कि वह उमरिया जिले के चंदिया थाना इलाके के ग्राम चंदिया में रहता है। उसने बताया कि वह अपनी बहू की जमीन का सीमांकन पश्चात एवं पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के काम के सिलसिले में राजस्व निरीक्षक लालमणि प्रजापति (54) से मिला था। प्रजापति ने काम के बदले 60 हजार रुपये मांगे थे।

रीवा लोकायुक्त ने शिकायत की पड़ताल के बाद उसे सही पाया और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल तैयार किया। डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय दल को भेजा गया। फरियादी को रुपये लेकर आरोपी के बताए स्थान पर भेजा। शासकीय आवास तहलील कॉलोनी में जब फरियादी ने राजस्व निरीक्षक लालमणि प्रजापति को रुपये दिए, वैसे ही टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!