Friday, April 18, 2025

नशे में चकनाचूर पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

ग्वालियर। ग्वालियर में नशे में चूर दो पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। पुलिसकर्मी इतने नशे की हालत में थे कि उन्होंने एक कार में टक्कर मार दी। कार चालक ने जब विरोध किया तो नशे में चूर पुलिसकर्मी कार चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपनी वर्दी का रौब झाड़ने लगे। दोनों पुलिसकर्मी इतनी शराब पिए थे कि वह अपनी मोटरसाइकिल भी स्टार्ट नहीं कर पा रहे थे।

 

वही शराब के नशे में हंगामा कर रहे पुलिस वालों का वीडियो पास में खड़े एक राहगीर ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया। वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आया अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच करा रहे हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

जानकारी के अनुसार बात दें कि शराब मे धुत दोनों यातायात पुलिस कर्मियों का यह वायरल वीडियो ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़े का शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के करीब का बताया जा रहा है। पता चला है कि गाड़ी क्रमांक MP06 MP 6572 पर दारू के नशे में सवार होकर सराफा बाजार से रॉन्ग साइड जा रहे थे उसी दौरान छत्री मंडी की तरफ से आ रही एक कार में नशे की हालत में यातायात पुलिसकर्मियों ने टक्कर मार दी। दोनों पुलिसकर्मी इतने शराब पिए हुए थे कि वह अपनी मोटरसाइकिल भी सही से संभाल नहीं पा रहे थे। वहीं जब कार चालक ने इन पुलिसकर्मियों से इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी इस पर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कार चालक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विवाद करने लगे। पुलिस कर्मियों और कार चालक के साथ हो रहे विवाद का वीडियो रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों संज्ञान में आया तो अधिकारियों ने वायरल वीडियो की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!