16.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

भारत में कोरोना मामलों की संख्या 56 लाख से ऊपर

Must read

Corona cases in India : भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 लाख से ज़्यादा हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,085 लोगों की मौत हुई.

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 5,646,011 हो गई है. अब तक कुल 90,020 लोगों की मौत हो चुकी है.

कुल मामलों में से 9,68,377 मामले अभी भी सक्रिय हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है

अमरीका में कोरोना संक्रमण से मौत का आँकड़ा दो लाख पार कर गया है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ अमरीका में संक्रमण के कुल मामले 68 लाख से ज़्यादा हो चुके हैं. दुनिया में सबसे ज़्यादा संक्रमण की संख्या अमरीका में ही है.

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मृतकों की संख्या दो लाख से ऊपर होने को डरावना बताया है मगर उन्होंने साथ ही दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप के कारण ये संख्या कम रही.

मार्च में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अगर अमरीका में मौत का आँकड़ा एक से दो लाख के बीच रहता है तो मतलब देश ने कोरोना से निपटने में अच्छा काम किया है.

पिछले महीने जब देश में 15 ही नए मामले आए थे तब उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों में ही ये आँकड़ा शून्य के क़रीब होगा.

लेकिन हाल के दिनों में नॉर्थ डकोटा और यूटा समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं.

अमरीका में कोरोना का पहला केस जनवरी में सामने आया।

यह भी पढ़े 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!