शादी में से दुल्हन का पर्स चोरी, फोटो खिचाया और ले गया पर्स

ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस की एडवायजरी जारी करने के बाद भी चोर वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को एक चोर शादी समारोह में मेहमान बनकर दाखिल हुआ। पहले खाना खाया फिर आइसक्रीम का मजा लिया। आखिर में स्टेज पर फोटो खिचाने गया। यहां दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया और दुल्हन का पर्स पार कर ले गया। घटना रविवार रात लधेड़ी गणेश बारातघर की है। दुल्हन के पर्स में नकदी व गहने रखे हुए थे। पर्स चोरी का पता चलते ही परिजन ने शोर मचाया और गार्डन में हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद हो गया है। दूल्हा-दुल्हन के परिजन के मोबाइल में भी उसका वीडियो है। पुलिस उसकी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है।

 

 

बहोड़ापुर स्थित हरिहर नगर निवासी सूरज प्रजापति पुत्र मदन प्रजापति एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं। रविवार को उनकी शादी लधेड़ी स्थित गणेश बारातघर (विवाह वाटिका) से हो रही थी। रात करीब 10 बजे दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे और रिश्तेदार आकर आशीर्वाद देकर फोटो सेशन करा रहे थे। इसी बीच एक युवक आया और फोटो खिंचाने के बाद चला गया। साथ ही उसने आइसक्रीम खाने के बाद खाना भी खाया। आखिर में वह फिर से स्टेज पर पहुंचा। उस समय काफी भीड़ थी और दुल्हन की कुर्सी के बगल में रखा उसका पर्स लेकर खिसक गया। मामले का पता उस समय चला जब दुल्हन को पर्स गायब दिखा तो उसने सूरज को बताया। मामले का पता चलते ही सूरज व उसके परिजन ने पर्स तलाशा, लेकिन कहीं नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

 

 

घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस शादी समारोह में पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो संदेही चोर सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है। इतना ही नहीं स्टेज पर पर्स उठाते हुए वह दूल्हा-दुल्हन के परिजन के मोबाइल व शादी की कवरेज कर रहे फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर के कैमरों में भी कैद हुआ है। अब पुलिस फुटेज के आधार पर पड़ताल कर रही है। हर साल सहालग आते ही मैरिज गार्डन में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। शादी समारोह में बच्चे या बड़े मेहमान बनकर दाखिल होते हैं और वारदात को अंजाम दे जाते हैं। इस मामले में चोरी करने वाले संदिग्ध चोर की उम्र 20 से 21 साल के लगभग है। वह शरीर से पतला दुबला है। पुलिस हुलिया के आधार पर पड़ताल कर रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!