J&K : नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट के अनुसार श्रीनगर से 11 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया.
समाचार एजेंसी पीटीआई से भी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. भूकंप के झटके रात में 9.40 के क़रीब महसूस किए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक तेज़ आवाज़ आई जिसके कारण धमाके की भी आशंका गहराने लगी थी.
कई लोग इस भूकंप को रहस्यमय भी बता रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं
जम्मू-कश्मीर में ‘द हिन्दू’ अख़बार के पूर्व ब्यूरो चीफ़ अहमद अली फ़याज़ ने ट्वीट कर पूछा है, ”लैटिट्यूड, लॉन्गिट्यूड, रिक्टर स्केल और पाँच किलोमीटर गहराई. क्या वैज्ञानिक आधार पर ये बताने के लिए पर्याप्त है कि आज रात दो सेकंड का झटका श्रीनगर के 20 किलोमीटर के दायरे में जो महसूस हुआ, वो भूकंप था? 27 अगस्त को श्रीनगर एयरपोर्ट के पास इंडियन एयरफ़ोर्स ने 200 किलोग्राम अंडरग्राउंड बम की जो बात कही थी कहीं उसका धमाका तो नहीं है?”