आपस में भिड़े दो छात्र, एक दूसरे को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा

शहडोल। शहडोल की पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी कैम्पस के बाहर बस में बैठने को लेकर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को कक्षाएं समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राएं घर जाने के लिए कैम्पस के बाहर खड़ी बस में सवार हो रहे थे। इसी दौरान सीट में बैठने को लेकर कुछ छात्रों के बीच बहस होने लगी। कुछ ही देर में विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि विश्वविद्यालय में ही अध्यनरत छात्र आयुष मिश्रा बीएससी फाइनल के विद्यार्थी को उसी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्रभात ओझा सिद्धार्थ व प्रभाकर नामक विद्यार्थियों ने कंपाउंड के अंदर दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में छात्र आयुष मिश्रा के सिर और चेहरे में काफी गंभीर चोटें आई हैं। उसका सामने का दांत भी टूट गया।

 

घायल छात्र किसी तरह साथियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि आरोपी छात्रों द्वारा अनावश्यक सीट में बैठने को लेकर उसके साथ विवाद किया गया। उसके साथ पढ़ने वाली अनूपपुर से तीन छात्राएं भी आती हैं। उनके द्वारा घटना के समय बीच बचाव करने पर उनके साथ भी अभद्रता कर धक्का-मुक्की की गई, जिसमें एक छात्रा के कान में भी गंभीर चोटें आई हैं। जिला चिकित्सालय शहडोल में इलाज के उपरांत घायलों ने पुलिस सहायता केंद्र में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!