पढ़ाई के डर से स्कूल से भागा 12 वर्षीय छात्र

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल से सोमवार को छात्र के गायब होने की कहानी फर्जी निकली। बताया जा रहा है कि वह स्कूल से होमवर्क न करने के चलते भाग गया था तथा बाद में पकड़े जाने पर उसने ऐसी कहानी रची। दरअसल माता-पिता से बिना बताएं एक 12 वर्षीय छात्र मोहम्मद अनस मेमू ट्रेन में बैठकर जुन्नारदेव से छिंदवाड़ा घूमने जा रहा था।

ट्रेन में ही अचानक पड़ोसी के मिलने और घूमने की बात सबको पता चल जाने की डर से उसने अपहरण की झूठी कहानी रच दी। जिसके चलते छिंदवाड़ा जीआरपी पुलिस और जुन्नारदेव पुलिस काफी देर तक परेशान नहीं हालांकि बाद में जब जुन्नारदेव टीआई बृजेश मिश्रा ने गायब हुए बालक से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया और उसने यह फर्जी कहानी गढ़ने की बात कबूल ली।

गौरतलब है कि सोमवार को स्कूल के छात्र के गायब होने का मामला प्रकाश में आया था। दो घंटे बाद छात्र छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में मेमू ट्रेन में पाया गया। जीआरपी ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की जांच जुन्नारदेव थाना पुलिस ने शुरु की। कक्षा 6वीं के छात्र ने जीआरपी और परिजनों को बताया था कि सोमवार सुबह स्कूल में बाथरूम करने गया था। इसी दौरान दो युवक वहां आए और उन्होंने उसका मुंह बंद कर दिया और चेहरे पर टोपी डाल दी। इसके बाद आरोपी उसे रेलवे स्टेशन ले गए।

रास्ते में वह बात कर रहे थे कि छात्र को बैतूल ट्रेन में ले जाएंगे। जैसे ही आरोपी छात्र को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे, इसी दौरान छात्र आरोपियों के चंगुल से छुटकर स्टेशन में खड़ी मेमू ट्रेन में चढ़ गया और भीड़ में शामिल हो गया। ट्रेन में ही छात्र को उसके पड़ोसी ने देख लिया और उसके पिता को फोन कर दिया। पिता ने अपने भाई को फोन लगाया और छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की मदद से बेटे को ट्रेन से बरामद किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!