बोलेरो और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगो की मौत, सात घायल

ग्वालियर। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के तहत खूबत घाटी में बोलेरो और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक व घायल मथुरा से गिर्राजजी की परिक्रमा लगाकर बुलेरो वाहन से लौट रहे थे।

 

घटनाक्रम के मुताबिक मनियर गांव के कुछ लोग मथुरा गिर्राजजी की परिक्रमा करने के लिए गए थे। जब परिक्रमा करके जब वे लौट रहे थे और बुलेरो सतनवाड़ा के पास खूबत घाटी में बुलेरो पहुंची ही थी कि तभी सामने से आ रहे ट्रक से बुलेरो टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 55 वर्षीय शांति पत्नी रामप्रसाद राठौर, 35 वर्षीय परमानंद पुत्र बंटी राठौर, 15 वर्षीय अनुराज राठौर की मौत हो गई। अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। लेकिन अधिकतर घायलों की हालत खराब होने से उन्हें ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

 

घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक भाग निकला। पुलिस आरोपित ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेरो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यही वजह रही कि बुलेरो में बैठे लोगों में तीन की मौत हुई और अन्य सात घायल हो गए। संभलने का नहीं मिला मौका : गिर्राजजी की परिक्रमा के बाद बुलेरो में बैठे सभी लोग थके हुए थे और तकरीबन सभी सो रहे थे। ऐसे में जब घटना हुई तो उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!