ग्वालियर। ग्वालियर में रिश्तेदार के प्लॉट पर गाय बांधने से नाराज पड़ोसियों ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी , इसके बाद लायसेंसी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही विवाद के दौरान लाइसेंसी हथियार लहराते एक पक्ष का वीडियो भी सामने आए हैं।
आपको बात दे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी निवासी अरूण राठौर पुत्र वीरेन्द्र राठौर ने शिकायत की है कि उनके घर के पास ही उनके रिश्तेदार कमलेश राठौर का खाली प्लॉट है। जहां पर वह अपनी गाय को बांधते हैं। बीते रोज भी वह अपनी गाय बांधने के लिए प्लॉट पर पहुंचे तो पास ही रहने वाले रणवीर भदौरिया आए और उनसे गांय बांधने से मना किया। जब उसने प्लॉट रिश्तेदार का होना बताया तो वह गाली गलौज करने लगा और बेटों यश , विजय तथा दो अज्ञात को बुला लिया और उनकी लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। जब उसे बचाने के लिए उसकी मामी सीमा , उमा , रामा और मामा श्रीकिशन राठौर आए तो आरोपियों ने उनकी मारपीट कर फायरिंग कर दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , लेकिन इससे पहले ही आरोपी भाग निकले। घटना का शिकार पीड़ितों को उपचार के लिए भेजकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि गाय बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरी पद के साथ लाठियों से मारपीट की थी साथ ही लाइसेंसी हथियार से फायरिंग भी की है। हथियार लहराते एक वीडियो भी सामने आए हैं फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
Recent Comments