जिंदा बच्चे जमीन में गड़े होने की सूचना से मचा हड़कंप

रतलाम। रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने जमीन में जिंदा बच्चे को गाड़ी जाने की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मामला कुछ और निकला। दरअसल किसी ने मृत बकरी के बच्चे को गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया था। लेकिन वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को जमीन से बच्चे के रोने की आवाज आई । जिस पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गड्ढा खुदवा कर देखा तो मौके से मृत बकरी का बच्चा मिला।

 

दरअसल दीनदयाल नगर के की पटरी के पास स्थित खाली मैदान में कुछ बच्चों को खेलते समय यह भ्रम हुआ कि जमीन में से किसी छोटे बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। जिस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दीनदयाल नगर थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गड्ढे को खुदवा कर देखा तो मौके पर बकरी का मृत बच्चा मिला। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!