इंदौर। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) में अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन को भी सदस्यता मिल गई है। इस बीच संगठन की चुनावी वार्षिक साधारण सभा की बैठक शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगी। आगामी तीन साल के लिए वर्तमान पदाधिकारियों को ही फिर से जिम्मेदारी सौंपने की औपचारिकता पूरी होगी।
जानकारी देते हुए एमपीसीए के सचिव संजीव राव ने बताया कि चुनावी सभा की बैठक सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें चुनाव के साथ ही बजट पास किया जाएगा। इस बार वही पदाधिकारी होड़ में हैं, ऐसे में निर्विरोध निर्वाचन होगा। उन्होंने बताया कि मैनेजिंग कमेटी ने छह नए सदस्यों को हरी झंडी दी है। इस बार खेल कोटे से पूर्व रणजी क्रिकेटर देवांग कपाड़िया, सचिन धोलपुरे और उन्मेखा तारे को सदस्यता दी जा रही है।
वहीं सामान्य कोटे से शहडोल संभागीय क्रिकेट संगठन के सचिव अजय द्विवेगी, महाआर्यमन सिंधिया और संजय सोडानी को सदस्य बनाया जा रहा है। महानआर्यमन को इसी साल ग्वालियर संभागीय क्रिकेट संगठन का उपाध्यक्ष भी चुना गया था। सदस्यों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा सोडानी के नाम को लेकर है, जिनका क्रिकेट में सीधा संपर्क अब तक दिखा नहीं है। हालांकि, वे आइडीसीए के भी सदस्य हैं।
Recent Comments