जबलपुर। भेड़ाघाट थानांतर्गत मीरगंज में एक घर में घुसे कोबरा सांप के कारण दो दिनों तक हड़कंप मचा रहा। घर में रहने वाले चैन से न सो सकते थे न घूम सकते थे। घर में रखे कंडे के ढेर में चार फीट जहरीला कोबारा छिपा रहा। आनन-फानन में घर वालों ने सर्प मित्र गजेंद्र दुबे को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे सर्प मित्र ने सुरक्षित तरीके से कोबरा का रेस्क्यु किया और जंगल में छोड़ दिया।
सर्प मित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि मीरगंज निवासी सुरेंद्र शर्मा के घर की एक कोठरी में भूसा और गोबर के कंडों का ढेर रखा रहता है। गुरुवार को करीब एक बजे जब मजदूर कंडे निकालने गए तो वहां फन फैलाए हुए कोबरा सांप को देखकर बाहर घबरा गए। इसके बाद दरवाजा बंद कर दिया। सुरेंद्र शर्मा के स्वजन भी दहशत में रहे। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को दोपहर में दरवाजा खोला देखा तो कोबरा फुंफकार रहा था, जिसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।