सागर। सागर में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बरोदियांकला इलाके में रहने वाले प्रदीप पतिा फूलचंद जैन पत्नी साधना जैन के साथ बाइक से सागर में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। गढ़पहरा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा सागर के कैंट थाना क्षेत्र के गढ़पहरा मार्ग पर हुआ। पुलिस ने बताया कि बरोदियांकला इलाके में रहने वाले 56 वर्षीय प्रदीप पतिा फूलचंद जैन पत्नी साधना जैन (55) के साथ बाइक (एमपी 15 एमएम 4963) से सागर में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे अपनी बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे।
कैंट थाना क्षेत्र के गढ़पहरा के पास सेना के ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे के बाद पति-पत्नी सड़क पर जा गिरे। उनकी चीखें सुनकर अन्य राहगीर मदद के लिए पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना कैंट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।