ग्वालियर। ग्वालियर में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की चलाई गई कॉम्बिंग गश्त एक बार फिर सफल रही है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस ने 300 जवान व अफसरों के साथ शहर के एक दर्जन थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त की है। पुलिस ने तीन सैकड़ा से ज्यादा बदमाशों को टटोला है। जिनमें से 255 वारंटी पकड़े गए हैं। इसके अलावा सड़क पर बिना किसी कारण घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की है। जो संदिग्ध नजर आया है उसे थाने पहुंचाया है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वाले भी पकड़े गए हैं। पुलिस लगातार कॉम्बिंग गश्त के जरिए बदमाशों की धरपकड़ कर रही है।
आपको बात दे पुलिस ने शहर व देहात के थानों में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की है। कॉम्बिंग गश्त पर एडीजी डीश्रीनिवास और एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी पूरी नजर रखे हुए थे। गुण्डे-बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस के 300 से ज्यादा जवान व अफसर पुलिस कार्रवाई में शामिल रहे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को हवालात पहुंचा दिया है। इस दौरान पुलिस ने करीब तीन सैकड़ा से ज्यादा बदमाशों को चेक किया, जो पूर्व में वारदातों में पकड़े गए थे। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है। इस दौरान सड़क पर आवारागर्दी करते मिलने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कॉम्बिंग गश्त किया गया था। गश्त के दौरान पुलिस ने साढ़े तीन सैकड़ा पुराने बदमाशों के घर पहुंची और उनकी पूरी जानकारी एकत्रित की। इस दौरान उन्हें बदमाशी से दूर रहने की नसीहत दी गई, जो बदमाश सटीक जानकारी नहीं दे सका उसे तुरंत ही थाने लाकर उसकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई। इसके साथ ही लंबे समय से फरार 255 वारंटी भी दबोचे हैं, जिसमें 140 गिरफ्तारी व 115 स्थायी वारंटी शामिल हैं।
पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान 40 शराब तस्करों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं और 4 बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा है। पुलिस कॉम्बिंग गश्त के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर भी नजर रखे हुए थी। इस दौरान चैकिंग करने पर चार लोग ऐसे भी पकड़े जो अवैध हथियार लगाकर सड़कों पर घूम रहे थे।