प्रधानमंत्री आवास योजना का झांसा देकर सरपंच ने महिला से किया दुष्कर्म

ग्वालियर। ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का झांसा देकर एक सरपंच महिला को अपने साथ एकांत स्थान पर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पीड़िता को आरोपी जंगल में छोड़कर भाग आया। घटना की शिकार पीड़िता ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस टीम रवाना की है।

 

आपको बात दे शहर के हजीरा स्थित चार शहर का नाका लूटपूरा में रहने वाली 33 वर्षीय महिला थाने ने पहुंचकर शिकायत की है कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात शनिचरा मुरैना में रहने वाले जंडेल सिंह गुर्जर से हुई थी। जण्डेल गुर्जर खुद को मुरैना में सरपंच बताया था। जब महिला को पता लगा कि जंडेल सरपंच है तो उसने पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले घर दिलाने के लिए जंडेल सिंह से बात की। इस पर उसने वादा किया कि वह जल्द ही उसे पीएम आवास दिला देगा। उसकी बातों में आकर वह भी उस पर विश्वास करने लगी।

 

 

बीते रोज सरपंच जण्डेल ने महिला को कॉल किया और किसी से पीएम आवास दिलवाने के लिए बातचीत कराने के लिए उसके साथ चलने को कहा। पीएम आवास मिलने की बात पर वह उससे मिलने जा पहुंची जहां सरपंच उसको अपने साथ सातऊ के जंगल स्थित पहाड़ी पर एकांत स्थान पर ले गया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

 

 

वारदात के बाद आरोपी उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गया। वारदात की शिकार महिला ने DIAL 100 पर कॉल करपुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर थाने आई। यहां महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना किया है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं आया है। आंतरी थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया का कहना है कि एक महिला ने फोन पर सूचना दी थी कि उसे पीएम अवासीय योजना के तहत मिलने वाले घर दिलवाने का झांसा देकर एक सरपंच अपने साथ शीतला के जंगल में ले गया था। वहां उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे वहीं छोड़कर भाग आया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!