चेकिंग के दौरान कार चालक ने दौड़ाई कार, बोनट पर लटका रहा कॉन्स्टेबल

इंदौर। इंदौर में चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान पर बन आई। दरअसल, एक कार चालक को पुलिसकर्मी ने जब रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिकर्मी भी उसके बोनट पर लटक गया। कार चालक फिर भी नहीं रुका और करीब 4 किलोमीटर तक पुलिसकर्मी को यूं ही टांगे ड्राइविंग करता रहा। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा किया और अन्य साथियों के सहयोग से ट्रक लगाकर कार चालक को रोका। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास पिस्टल बरामद हुई है। घटना का वीडियो सामने आया है।

 

हेड कांस्टेबल शिव सिंह ने बताया कि कार चालक को देवास नाका की ओर से कार चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए देखा था। रोकने पर वह रुक गया। जब चालान कटने की बात कही तो वह वापस गाड़ी में बैठा और गाड़ी बढ़ा दी। उसे रोकने के लिए मैं भी उछल कर गाड़ी के बोनट पर बैठ गया। मैंने दोनों हाथों से बोनट को पकड़ लिया। इस दौरान कभी ब्रेक लगाकर कभी कट मारकर उसने गिराने की कोशिश की। ताकि मैं उछल कर गिर जाऊं लेकिन मैं पूरी ताकत से बोनट को दोनों हाथों से पकड़े हुए था। इसी दौरान साथी सुरेंद्र सिंह बुलेट से पीछा करते हुए पहुंचे। यहां ट्रक और दूसरे वाहन चालकों से आगे गाड़ी लगवा कर उसे रुकवाया गया।

 

ट्रैफिक सूबेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के पास पिस्टल मिली, वह लाइसेंसी है। हेड कॉन्स्टेबल की जान बच गई। उन्होंने आरोपी को भागने नहीं दिया। जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी निभाई। करीब 4 किलोमीटर तक गाड़ी के बोनट पर लटके रहे। लसूड़िया थाने के बाहर भी आरोपी ने कार को लॉक कर रखा था। गाड़ी से नहीं उतर रहा था। ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष दूधी के आने के बाद वह गाड़ी से बाहर आया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!