जबलपुर। तड़के पांच बजे दरवाजे पर बैठा था साढ़े चार फीट लंबा कोबरा सांप। भेड़ाघाट थानांतर्गत लम्हेटा के आगे गोपालपुर निवासी 65 वर्षीया ज्ञान बाई सुबह पांच बजे सोकर उठीं और बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलने गई तो बीच द्वार पर फन फैलाए काले नाग को देखकर सहम गई और चीखने लगी तभी पड़ोसी अजीत ठाकुर ने बाहर से दरवाजा खोला और सांप को देखकर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार सर्प कोबरा प्रजाति का नाग है। जो कि घातक जहरीला और गुस्सैल स्वभाव का होता है। यद्यपि सांप ने तीन तीन चूहे खा लिए थे। जिसके कारण वह रेंगने की स्थिति में नहीं था। इसलिए शिथिल अवस्था में बीच द्वार पर बैठ गया था। सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।