छिंदवाड़ा। एक महिला ने अपने पति और भाभी पर लिव इन रिलेशनशिप में रहने का आरोप लगाते हुए। जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। कलेक्टर को की गई शिकायत में मंगली बाजार चांदामेटा निवासी महिला तस्लीम खान ने बताया कि उसका पति जावेद खान डब्ल्यूसीएल में कर्मचारी है। जिसने उसे बिना तलाक दिए उसकी भाभी को लिव इन रिलेशनशिप में रख लिया है। जबकि उसकी भाभी अपने पति से अब भी भरण पोषण राशि ले रही हैं।
लेकिन उसे पति ना तो भरण पोषण की राशि दे रहा है और नहीं न्यायालय के आदेश का पालन कर रहा है। अपनी पीड़ा लेकर कलेक्टर के पास पहुंची महिला ने बताया कि उसका निकाह 25 सिंतबर में हुआ एवं मेरा एक 6 वर्ष का पुत्र मोहम्मद अयान खान है मेरे पति न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुये मुझे भरण पोषण राशि भी नहीं देते हैं। मेरे बड़े भाई का निकाह मेरी भाभी गुलअफसा के साथ इसके पूर्व हुआ।
महिला के अनुसार उसके पति एवं भाभी के प्रेम प्रसंग की वजह से सोची समझी साजिश कर मेरे पति ने मुझे गर्भावस्था की अवस्था में दहेज की मांग करते हुये मुझे घर से बाहर निकाल एवं मेरी भाभी मेरे भाई को बिना बताये चली गयी है । तब दिनांक से ही ये दोनों सामाजिक रूप से झूठे फर्जी तलाक के कागजों द्वारा निकाह कर मंगली बाजार वार्ड नं.21 चांदामेटा मेरे ससुराल में पति पत्नि के रूप में रह रहे है एवं मेरी भाभी मेरे भाई से राशि प्राप्त करने की साजिश के तहत झूठे प्रकरण एवं भरण पोषण राशि प्राप्त कर रही है।उसने मेरे एवं मेरे भाई के द्वारा थाने एवं अंजुमन में शिकायत करने पर कभी ये लोग लीविंग रिलेशनशीप में रह रहे है। तसलीमा ने बताया कि कभी एक दूसरे को रिश्तेदार बताते हुये रह रहे है इस तरह कानून को धोखा देकर मुझे एवं मेरे भाई को आर्थिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। जबकि दोनों का विविधत रूप से इस्लामी कानून से तलाक लिये बिना लीविंग रिलेशनशीप रह है उक्त प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की जायें। जो न्यायोचित होगा।