बड़वानी। बड़वानी में महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला के पीछे युवती और महिला डंडा लेकर दौड़ रही है। पीछे-पीछे एक युवती महिला को लकड़ी से पीट रही है। यह विडियो बड़वानी कोर्ट चौराहे का है। पिटाई से बचने के लिए पीड़ित महिला बचकर कोतवाली थाने में चली गई। महिला की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं में व्यक्तिगत किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी जांच चल रही है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments