चलती कार में अचानक लगी आग, ऐसे बची परिवार की जान

छिंदवाड़ा। शहर में रेलवे स्टेशन के आगे सड़क पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में बच्‍चे भी सवार थे। गनीमत रही कि आग लगते ही सभी तुरंत सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

 

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक कार में सवार परिवार शहर के वृंदावन लॉन में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर गौरैया लौट रहा था। उनकी कार रेलवे स्‍टेशन तक पहुंची, तभी अचानक उन्‍होंने कार में एसी वाली जगह से धुआं उठता देखा। यह देखते ही कार चला रहे युवक ने तुरंत गाड़ी रोकी और अपने परिवार के सदस्‍यों को तुरंत बाहर निकाला और खुद भी बाहर निकला। कार में बच्‍चे भी सवार थे। थोड़ी ही देर में कार धू-धू कर जलने लगी। तुरंत फायर ब्रिगेड को भी खबर की गई। काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

 

 

गुरैया में रहने वाले नंदन जैन अपने परिवार के साथ वृंदावन लान में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम से घर की तरफ लौट रहे थे, तभी अचानक कार के एसी बाक्स में अचानक धुआं निकला और आग सुलग उठी। कार में आग लगी तो नंदन जैन अपने बच्चे और कार में सवार अन्य लोगों के साथ कार से नीचे उतर गए। देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई और बुरी तरह से जलने लगी आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। कार में नंदन जैन, आभास जैन, अशोक जैन, ऐश्वर्या जैन और दो बच्चे बैठे हुए थे । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी तथा आग बुझाने में पुलिस ने मदद की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!