नये साल में इन तीन राशियों वालों की चमकेगी किस्मत

राशि। नये साल को लेकर सभी को उम्मीदें रहती हैं कि काश उनके जीवन में भी ये साल नये बदलाव लेकर आए। किसी को संतान की उम्मीद लगाता है, तो कोई विवाह की। कोई नौकरी की उम्मीद में होगा, तो कोई कामयाबी की। लेकिन एक ऐसा सपना है, जो सबके मन में होता है और वो है अपने घर का सपना। जिनके पास पहले से मकान है भी, वो निवेश के लिए या बच्चों के लिए एक एक्स्ट्रा मकान खरीदने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में ज्योतिष की गणनाएं बता सकती हैं कि इस साल आपका सपना पूरा होनेवाला है नहीं। वैसे तो इस बारे में बिना कुंडली देखे सटीक भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन नये साल में ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों के जातकों के लिए भूमि-मकान-वाहन आदि के शानदार योग बन रहे हैं। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी राशियां है, जिनके इस साल नया घर खरीदने की प्रबल संभावनाएं हैं।

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में चौथा भाव मजबूत होगा, उसे भूमि, घर, संपत्ति और भवन का सुख मिलेगा। अगर ग्रहों की बात करें, तो मंगल और देवगुरु बृहस्तपति भूमि और भवन के कारक ग्रह होते हैं। वहीं शुक्र वाहन का कारक होता है। इनके मिलने का समय तब बनता है, जब गोचर में ये ग्रह आपके चौथे भाव में जाएं या चौथे भाव के स्वामी के साथ संबंध बनायें। नये साल में कई राशियों के लिए ऐसे मौके आनेवाले हैं।

 

 

मेष राशि

 

इस साल घर और संपत्ति का सुख प्रदान करने वाले ग्रह बृहस्पति आपके 12वें भाव में विराजमान रहेंगे। लेकिन अप्रैल माह में गुरु आपकी लग्न राशि में गोचर करेंगे। इस कारण मेष राशि के जातकों के लिए साल 2023 में भूमि, संपत्ति और नया घर के खरीदने का सपना साकार हो सकता है। इसके अलावा किसी संपत्ति में निवेश के लिहाज से मई से लेकर अक्टूबर तक का समय बहुत शुभ रहने वाला है।

 

मिथुन राशि

 

इस राशि के जातकों के लिए भी इस साल घर का सपना पूरा हो सकता है। आपकी राशि के दशम भाव में गुरु विराजमान हैं और इसके बाद आपके 11वें भाव में गोचर करेंगे। नौकरी या कारोबार में आपको भारी आर्थिक लाभ मिलनेवाला है। इस साल के मध्य में शनिदेव की विशेष कृपा आपके ऊपर रहने वाली है, जिससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस दौरान आपका कोई घर या मकान का सपना पूरा हो सकता है। इस राशि के जातक पिछले कई वर्षो से नया घर खरीदने का विचार कर रहे थे, लेकिन वित्तीय स्थिति की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था। लेकिन नये साल में ये स्थिति बदलने वाली है।

 

कन्या राशि

 

कन्या राशि के लोगों के लिए भी ये समय अच्छा है। गुरु आपके सप्तम भाव में हैं। पत्नी या साझेदार का पूरा सहयोग मिलेगा। कारोबार में भारी सफलता के योग हैं। ऐसे में आपका घर खरीदने की सपना आसानी से पूरा हो सकता है। साल 2023 के शुरुआती 4 महीनों के दौरान ही आप किसी बड़ी संपत्ति या जमीन-जायदाद की खरीदारी कर सकते हैं। ये समय मकान और भूमि आदि में पैसा लगाने के लिए समय भी अच्छा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!