25.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

सीएम शिवराज प्रधानमंत्री से की मुलाकात, कई बातों पर हुई चर्चा

Must read

भोपाल। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही इंदौर में जनवरी में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन का आमंत्रण भी दिया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने वाली है, जिसके वर्चुअल उद्घाटन का आग्रह भी पीएम मोदी से किया गया।

 

प्रधानमंत्री मोदी से एक घंटे की मुलाकात के बाद शिवराज ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री जी से बहुत सार्थक चर्चा हुई। उनका अनेकों विषयों पर मार्गदर्शन मिला। मध्यप्रदेश में आठ, नौ और दस जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा। दुनियाभर के 80 से ज्यादा देशों से प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश पधार रहे हैं। मध्यप्रदेश की परंपराओं के अनुकूल उनके स्वागत की व्यवस्था की जा रही है। अनेकों प्रकार के कार्यक्रमों की रचना हमने की है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने इंदौर पधारेंगे। सीएम ने बताया कि इसके अलावा मध्यप्रदेश में 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गुआना और सूरीनाम के राष्ट्रपति पधार रहे हैं। अनेकों देशों के मंत्री अपने डेलिगेशन लेकर आ रहे हैं। इस वजह से मैंने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का वर्चुअली उद्घाटन करने का आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया है

 

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की भी हमारी काफी तैयारियां है। 68 से अधिक देशों के बिजनेसमैन, इन्वेस्टर्स, 34 देशों के हमारे राजदूत और अलग-अलग राजनयिक भी पधार रहे हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में जी-20 की आठ बैठकें होनी है। इसे लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा हुई। इसमें प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन मिला। प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी हो रहे हैं। इसका लोगो भी भोपाल में लॉन्च होने वाला है। इन सारे कार्यक्रमों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन लिया। उन्होंने कई सुझाव दिए हैं।

 

शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट भी लागू किया है। मध्यप्रदेश के आदिवासी भाई-बहनों को जंगल, जमीन और जल और उनकी संस्कृति और परंपराओं को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए अनेकों नियम बनाए हैं। उस पर भी विस्तार से चर्चा हुई है। प्रदेश के विकास कार्यों की जानकारी दी। मध्य प्रदेश में फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट लगने वाला है। एजेंसी तय हो गई है। बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछाकर हम बिजली बनाएंगे तो हमारी जमीन भी बचेगी और पानी भी भाप बनकर नहीं उड़ेगा। यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। पर्यावरण बचाने के लिए सोलर एनर्जी बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने उसका भी शिलान्यास करने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया है। इस बार प्रदेश में 53 हजार किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। इसकी जानकारी भी पीएम को दी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!