युवक की चाकू गोदकर की हत्या, मां ने 3 बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

डबरा। अणुपुरा स्थित पॉवर ग्रिड के पास एक युवक का शव मिला था। उसकी बाइक के नंबर से सर्च किया तो उसकी शिनाख्त राजेश पुत्र जवान सिंह जाटव 18 वर्ष निवासी नदीपार टाल ग्वालियर के रूप में हुई। किशोर के परिजनों की शिकायत पर बिलौआ थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

 

राजेश की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या की गई। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने उसकी मां श्यामवती की शिकायत पर पर संदेही छोटू कुशवाह, कल्लू कुशवाह, सूरज कुशवाह निवासी नदी पार टाल ग्वालियर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

आरोपी छोटू, कल्लू और सूरज कुशवाह का रोजेश्म से 17 दिसंबर को झगड़ा हुआ था। 17 दिसंबर को राजेश ने इन संदेहियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी कारण तीनों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!