लोकायुक्त टीम ने सहकारी बैंक का सीइओ को रिश्वत लेते पकड़ा

जबलपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कार्यपालन अधिकारी वीरेश कुमार जैन को समिति प्रबंधक को दोबारा बहाली के लिए यह रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त ने जैसे ही रिश्वत की रकम आरोपित ने कोट के जेब में रखी उसी वक्त रंगे हाथ पकड़ा। उसका कोट उतरवाया और रिश्वत की राशि जब्त की।

 

लोकायुक्त पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि राधेलाल यादव निवासी ग्राम तलाड़ तहसील मझौली निवर्तमान समिति प्रबंधक कृषि साख सहकारी समिति तलाड में कार्यरत था। उसे अनियमितता के मामले में बर्खास्त किया गया था। इस आदेश के खिलाफ आवेदक न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया था। राधेलाल यादव दोबारा समिति प्रबंधक के पद पर बहाली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेश कुमार जैन के संपर्क में आया। उससे वीरेश कुमार जैन ने बहाली की प्रक्रिया के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसकी जानकारी राधेलाल ने लोकायुक्त पुलिस को दी। जिसके बाद उसने सोमवार को रिश्वत की राशि लेकर मालवीय चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिलने पहुंचा। उसने रिश्वत के 20 हजार रुपये वीरेश जैन को दिए, इसी दौरान पहले से घेराबंदी कर बैठी लोकायुक्त पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित की कोट से रिश्वत की रकम बरामद की। बताया जाता है कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी लोकायुक्त में विवेचना चल रही है। लोकायुक्त की कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान समेत कई सदस्य शामिल रहे।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!