25.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की हुई मौत

Must read

दमोह। दमोह जिले में सोमवार रात दो भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए। एक घायल को जबलपुर रेफर किया गया है वहीं, एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पहली घटना में कार अनियंत्रित हुई और दूसरी घटना में एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

दमोह के तारादेही थाना के ग्राम खमतरा में कार हादसा हुआ। जहां रामकुमार पिता नारायण सिंह लोधी उर्फ रज्जू (41 वर्ष निवासी तारादेही), गणेश पिता रूप सिंह (42 वर्ष निवासी कांटी पोड़ी थाना पाटन) एवं राजेश पिता मुन्ना लोधी ( 22 वर्ष निवासी तारादेही) तीनों कार से ग्राम खमतरा में अपनी फसल देखने जा रहे थे। रास्ते में कार बेकाबू हो गई और सड़क से उतर गई और नीचे बने फाउंडेशन पर गिर गई, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 वाहन की मदद से अस्पताल लाया गया। जिसमें रामकुमार एवं गणेश को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही घायल राजेश को जबलपुर रेफर कर दिया गया। मृतक गनेश कोनी गांव से तारादेही अपनी रिश्तेदारी में आया था और वह भी खमतरा में फसल देखने साथ में गया था, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।

 

दूसरी घटना देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह छतरपुर मार्ग पर इम्लाई गांव में घटित हुई। बाइक सवार शारदा रैकवार (44 वर्ष) निवासी इमलाई और आलम शेख (55 वर्ष) बाइक से दमोह की ओर आ रहे थे। तभी इम्लाई गांव के समीप ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें शारदा रैकवार की मौके पर मौत हो गई और आलम शेख घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक के शव को अस्पताल के शव गृह में रखा गया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों के सुपुर्द किए गए पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!