इंदौर। इंदौर के एचआईजी कॉलोनी में रहने वाली एक इंजीनियर युवती ने तुकोगंज इलाके की 9 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। इंजीनियर युवती दो दिनों से अपनी सहेली के यहां रहने आई थी। जहां अलसुबह उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस के मुताबिक उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जो इंग्लिश में लिखा है। इसमें उसने तनाव और गंभीर बीमारी से पीड़ित होना बताया है।
तुकोगंज थाना एसआई आरआर पटेल ने बताया कि सतगुरू गोकुल रेसीडेंसी बिल्डिंग से प्रथमा पुत्री पृथ्वी चौकसे ने कूदकर अपनी जान दे दी। दो दिनों से अपनी दोस्त सौम्या गंगराड़े के फ्लैट पर आकर रूकी थी। प्रथमा ने देर रात फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। यहां अलसुबह गार्ड गणेश प्रजापति को खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। प्रथमा हैदराबाद की एक ऑनलाईन कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर रही थी। उसके परिवार में मां अनिता चौकसे डॉक्टर हैं। वही एक भाई है।
रात में देर तक लेपटॉप पर कर रही थी काम
सौम्या गंगराडे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दिनों से रात में प्रथमा उनके घर आ रही थी। वह कुछ दिन से घर से ही कंपनी का काम रही थी। प्रथमा के साथ वह दूसरी सहेलियों को भी बुला रही थी। रात में वह काम के दौरान बैठकर बातें करते थे। रात दो बजे तक सभी आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान प्रथमा अपने लेपटॉप पर काम भी कर रही थी। करीब तीन बजे के लगभग सभी सो गए थे। लेकिन प्रथमा इसके बाद भी काम करती रही। जांच अधिकारी के मुताबिक प्रथमा के लैपटॉप के यहां से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने गंभीर बीमारी से परेशान होने की बात कही है। वह यह बात अपने परिवार को नहीं बता पा रही थी। प्रथमा को शरीर में काफी दर्द होता था। पुलिस के मुताबिक सूचना के बाद प्रथमा के परिवार के लोग अस्पताल आए हैं। मामले में जांच भी जारी है।