छतरपुर। छतरपुर में एक बार फिर पति से परेशान महिला द्वारा जहर खाकर जान देने के प्रयास का मामला सामने आया है जिसे उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के बमोरी गांव है जहां की रहने वाली 25 वर्षीय अनुसुइया पटेल (पति अमित पटेल) द्वारा इस बात को लेकर जहर खा लिया जो उसका पति शराब पीकर उसे परेशान करता और बच्चों के साथ मारपीट करता था।
ऐसा ही कुछ नव वर्ष की देर शाम हुआ जहां वह शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा विरोध करने पर पत्नी और बच्चों से मारपीट कर दी। जिससे महिला ने परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उसके मायके के परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है तो वहीं उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पत्नी का कहना है कि मैं पति की इस तरह की शराब खोरी और रोजाना शराब पीकर बेजा हरकतें/मारपीट करने से तंग आ चुकी हूं। अब मैं उनके साथ नहीं रहना चाहती।घटना और मामले की जानकारी अस्पताल स्टाफ ने जिला अस्पताल स्थित चौकी को दे दी है जहां महिला के बयानों के आधार पर तहरीर बनाकर संबंधित थाने पहुंचाई जाएगी और अग्रिम कार्रवाई होगी।
Recent Comments