Friday, April 18, 2025

CISF के एएसआई ने मंगेतर के साथ किया दुष्कर्म

ग्वालियर। सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स के एएसआई ने अपनी ही मंगेतर को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक शोषण किया। अब वह शादी से मुकर गया। अब मंगेतर ने युवती से सगाई तोड़ दी। घटना पड़ाव स्थित होटल विरासत की है। मंगेतर से मिले धोखे से आहत युवती ने यह बात अपने परिजन को बताई और उसके साथ पड़ाव थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी सीआईएसएफ के एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

ग्वालियर के नाका चंद्रवनी निवासी एक 23 वर्षीय युवती ने पड़ाव थाने पहुंचकर कर पुलिस को बताया कि मई 2022 में उसकी सगाई श्योपुर निवासी हितेंद्र मीणा से पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी। सगाई परिजन की सहमति से और रिश्तेदारों के बीच हुई थी। हितेन्द्र मीणा सीआईएसएफ में बतौर एएसआई पदस्थ था। अभी उसकी पदस्थापना मध्य प्रदेश के बाहर है। सगाई के बाद उनकी आपस में फोन पर बातचीत होने लगी। इसके बाद मई 2022 में ही एक दिन हितेन्द्र अपनी मंगेतर से मिलने के लिए ग्वालियर पहुंचा था। यहां उसने मंगेतर को पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित होटल विरासत में मिलने के लिए बुलाया। जहां युवती अपने मंगेतर से मिलने के लिए होटल में पहुंची। दोनों के बीच बातचीत होने लगी।

 

होटल में बुलाने के बाद मंगेतर ने युवती सगाई के बाद शादी हो जाने का हवाला देते हुए उसके विरोध करने के बाद भी दुष्कर्म किया और फिर इसी तरह दूसरे होटल में बुलाकर उसका शोषण करने लगा। जब उसका युवती से मन भर गया तो उसने अभी कुछ दिन पहले सगाई तोड़ते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। युवती के होने वाले पति के द्वारा दिए गए इस धोखे के बाद वह अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और उसकी शिकायत की। वही पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी सीआईएसएफ के एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ के एएसआई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। एएसआई ने पहले युवती के परिजन से संपर्क कर रीति रिवाज से सगाई की। उसके बाद उसे होटल में मिलने बुलाने लगा। जहां उसके मना करने के बावजूद भी शादी करने का हवाला देते हुए दुष्कर्म किया और फिर आए दिन उसका शोषण करने लगा। अब वह शादी से मुकर गया है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!