29.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

कार में लटक रहा लड़की का शव 4-5 किमी तक घसीटा

Must read

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस ने 5 आरोपियों से जब कड़ी पूछताछ की है तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जब हमने मृतिका के रास्ते का पता लगाया तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक लड़की थी। वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतिका का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे घसीटा गया। पुलिस ने बताया कि भी आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27). मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है। कड़ी पूछताछ ने आरोपियों ने इस घटना के बारे में कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि अमित अपने दोस्त की गाड़ी लेकर आया और सभी ने न्यू ईयर पार्टी के लिए मिलकर प्लान किया। 5 आरोपियों ने पार्टी के लिए मुरथल जाने की योजना बनाई थी।

 

पुलिस को आरोपियों ने बताया कि मुरथल पर बहुत भीड़ होने के कारण खाना नहीं मिला इसलिए वे सभी वापस आ गए। मुरथल जाने और आने के दौरान गाड़ी में शराब का दौर चल रहा था और 5 आरोपियों ने जमकर शराब पी थी। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लौटते समय पीरागढ़ी के पास खाना खाया। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जब सभी मनोज मित्तल को घर छोड़ने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर हुई। हादसा रात को करीब दो से ढाई बजे के बीच हुआ था। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद स्कूटी गाड़ी के सामने थी। कार को बैक करके गाड़ी निकाल ली। उन्होंने बताया कि जब स्कूटी के साथ उन लोगों की जोरदार भिड़ंत हुई थी, उसी समय लड़की गाड़ी में फंस गई थी, इस दौरान गाड़ी चलाने वाले को लगा भी कि कुछ फंसा हुआ है, लेकिन बाकियों ने कहा कुछ नहीं है और गाड़ी चलाते रहें। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि मिथुन कार में बांयी तरफ बैठा था और जब गाड़ी ने यूटूर्न लिया तो उसे लड़की का हाथ नजर आया तब गाड़ी रोकी। तभी लड़की नीचे गिर गई। सबने नीचे उतर कर देखा और वहां से फरार हो गए। उन्होंने जिससे गाड़ी ली थी उसे गाड़ी वापस की और उसे बता भी दिया कि एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन ये नहीं बताया कि कितना बड़ा एक्सीडेंट हुआ है।

 

दिल्ली पुलिस फिलहाल पांचों आरोपियों के बयानों की जांच कर रही है और कंझावला कांड को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट भी तलब की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले की पूरी जानकारी दी गई है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब करके इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!