29.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

ट्रक ने मेडिकल छात्रा को 50 मीटर तक घसीटा, मौत

Must read

जबलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग -34 के भेड़ाघाट से तिलवारा जाने वाले मार्ग पर बुधवार की रात दर्दनाक हासदा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक मेडिकल छात्र चला रहा था। ट्रक की टक्कर से युवक दूर जाकर गिरा वहीं मेडिकल छात्रा ट्रक में फंस गई। इस दौरान ट्रक चालक ने भी भागने के लिए ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और युवती ट्रक के साथ करीब 50 मीटर तक घिसटती रही। इस घटना में युवती का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल छात्र को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इस घटना से नाराज मेडिकल छात्र बड़ी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए। भारी संख्या में पुलिस बल भी मेडिकल में तैनात किया गया।

 

गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि शहडोल निवासी रूबी ठाकुर व रीवा निवासी सौरभ ओझा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र थे। बुधवार रात सौरभ और रूबी तिलवारा की ओर गए थे। रात लगभग दस बजे दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। सौरभ ने भेड़ाघाट बाइपास चौराहे से तिलवारा की तरफ जाने वाली वाली सर्विस लेने पर बाइक से आ रहा था। इसी सडक पर भोपाल से आकर नागपुर की तरफ जा रहा ट्रक भी था

 

सौरभ और रूबी चौराहे के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही सौरभ बाइक के साथ ही दूर जाकर गिरा। वहीं रूबी दूसरी किनारे की तरफ गिरी और उसका शरीर ट्रक में फंस गया। ट्रक चालक ने घटना के बाद वाहन को तेजी से भगाने का प्रयास किया। जिस वजह से ट्रक में फंसी रही और करीब पचास मीटर तक घिसटती रही उसका शरीर पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। शरीर से अधिक मात्रा में खून बह गया और सिर व पूरे शरीर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर लगभग 50 मीटर तक मांस के लोथड़े और खून पड़ा हुआ था।

 

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला। खून से लथपथ रूबी का शरीर सड़क पर पड़ा था, वहीं सौरभ दर्द तड़पता रहा। जानकारी लगते ही धनवंतरी नगर चौकी और गढ़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सौरभ को उपचार के लिए तत्काल मेडिकल अस्पताल भेजा गया, वहीं रूबी के शव को अस्पताल की ही मरचुरी में रखवाया गया। हादसे की जानकारी लगते ही सौरभ और रूबी के सहपाठियों समेत कई कालेज का स्टाफ भी पहंुच गया। पुलिस ने घटना स्थल में आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि 14 चका ट्रक से घटना हुई। जिसके बाद बरगी थाने और गौर चौकी की पुलिस को अलर्ट किया गया, ताकि ट्रक को पकड़कर चालक को गिरफ्तार किया जा सके। देर रात तक पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी रही।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!