विधायक के जन्मदिन पर पिस्टल से किया हर्ष फायर

नीमच। मनासा विधायक मारु को सामने उनके परिजनों ने एक बार फिर परेशानी खड़ी कर दी है। जहां इससे पहले जन्मदिन पर एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसने भोपाल तक खूब सुर्खियां बटोरी थी। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें उनके समर्थकों ने उनके घर हो बाहर खुशी मनाते हुए हवा में पिस्टल लहराई है जिसमें उनके लोग साफ तौर पर ऐसा करते देखे जा सकते हैं। मनासा विधायक माधव मारू के जन्मदिन के बाद आज एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में विधायक मारु के समर्थक पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

आपको बता दें कि जिले की मनासा विधानराभा सीट पर भाजपा का कब्जा है और यहां से अनिरुद्ध माधव मारू विधायक है। गत 26 दिसंबर को अनिरुद्ध माधव मारू का जन्मदिन जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया समर्थकों ने ढोल-ढमाको के साथ मिठाई बांटकर विधायक को जन्मदिवस की बधाई दी।

 

इस दौरान वीडियो भी बनाए गए इसके बाद आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में कुछ लोग रिवाल्वर से फायर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो लोग रिवाल्वर लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं, विधायक समर्थक व परिवार के बताए जा रहे हैं। यह ये वीडियो विधायक मारू के जन्मदिन 26 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है। इस मामले में विधायक मारू का कहना है कि मेरे समर्थकों ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर जिस पिस्टल को हवा में लहराया था वह खिलौने वाली पिस्टल थी, इसके बावजूद अगर समर्थकों द्वारा लाइसेंसी बंदूक से अगर हर्ष फायर किया भी जाता है तो कोनसा गुनाह है । पिस्टल वाली घटना मेरे निवास की है ना कि पब्लिक पैलेस की।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!