इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं इलाके में एक आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई। बताया जाता है कि रात में उसे मोबाइल पर कॉल आया था। जहां वह भंवरकुआं इलाके में किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने जा रही थी। इस दौरान हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है। भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मृतिका का नाम श्वेता पति पवन कुशवाह निवासी प्रजाप्रत नगर है। श्वेता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। रात करीब 12 बजे के लगभग उसे टावर चौराहे के यहां तेज रफ्तार डंपर ने चपेट में ले लिया। श्वेता को वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने नजदीक के अस्पताल भेजा। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
श्वेता के परिवार में एक बेटी (14) और बेटा (10) है। दोनों द्वारकापुरी के सांई बाबा स्कूल में पढ़ाई करते हैं। पति पवन का खुद का फर्नीचर का काम है। श्वेता के परिचित लोगों ने बताया कि उसे अपने काम से काफी लगाव था। वही काम के प्रति बेहद सीरियस रहती थी और लोगों की काफी मदद भी करती थी। श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। उन्हें रील बनाने का काफी शौक था। जिसे वह इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी। कई सामाजिक संगठनों से भी वह जुड़ी थी। कोरोना काल में भी श्वेता ने लोगों की काफी मदद की थी।
Recent Comments