धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक ने किए अश्लील कमेंट, तो महिला ने चप्पलों से पीटा

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में एक महिला ने युवक से मारपीट कर दी। युवक लांघाडोल थाना क्षेत्र के साजाबार में धान खरीदी केंद्र का समिति प्रबंधक है। महिला ने मारपीट की वजह अश्लील कमेंट करना बताया है, जबकि समिति प्रबंधक का कहना है कि वह महिला लोगों को ऐसे ही फंसाकर मारपीट करती है, फिर सुलह के नाम पर रुपए ऐंठती है।

 

इसके बाद महिला ने युवक की चप्पलों से बुरी तरह पिटाई करनी शुरू कर दी। 15 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। महिला के अनुसार, उसने युवक की पिटाई इसलिए की क्योंकि वो उस पर आपत्तिजनक कमेंट कर रहा था।

 

 

लंघाडोल थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि महिला और युवक दोनों को थाने बुलाया है, महिला ने थाने ने इसकी जानकारी दी है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही यह जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर विवाद किस वजह से हुआ है। थाना प्रभारी ने कहा कि विवाद का कारण पता लगाने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, दोनों को थाने में बुलाया है।

 

 

समिति प्रबंधक सियाराम शाह ने इस मामले में कहा कि महिला साजाबार गांव की रहने वाली है, इसका काम ही यही है कि लोगों को फंसाकर पैसे की वसूली करें। वह ऐसे कई लोगों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुकी है और उनसे पैसे की वसूली कर चुकी है। इस खेल में थाने की पुलिस भी उसका साथ देती है। शुक्रवार को अचानक आकर मेरे साथ गाली गलौच करने लगी, और इसके बाद चप्पलों से मारपीट शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!